Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में जमीनी वि’वाद में एक व्यक्ति की पी’ट पी’टकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के जहानाबाद में जमीनी विवा’द का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की पी’ट पी’ट कर ह’त्या कर दी गई. इस घट’ना के बाद से पूरे इलाके में दह’शत का माहौल बना हुआ है।

पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस | A person was beaten  to death, police engaged in investigation - Dainik Bhaskar

इस घट’ना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी.

पी’ट-पी’टकर की ह’त्या
दरअसल, यह मामला बिशुनगंज ओपी क्षेत्र के धराउत गांव का है. यहां पर जमीनी वि’वाद में एक व्यक्ति की पी’ट पी’ट कर ह’त्या कर दी गई. व्यक्ति की पहचान धराउत गांव के निवासी शैलेन्द्र राम के रूप में हुई है.

घट’ना को लेकर परिजनों ने बताया कि शनिवार के दिन किसी बात को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया था. उस दौरान शैलेंद्र घर में सो रहे थे. तभी कुछ लोग उनके घर में घूस कर उनके साथ मारपीट करते हुए पास में स्थित मिडिल स्कूल ले जाकर पी’ट पी’टकर ह’त्या कर दी।

एक अप’राधी को किया गिर’फ्तार
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिससे पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *