Press "Enter" to skip to content

श’राबबंदी वाले बिहार में मंदिर में चल रही थी शरा’ब पार्टी, नाराज लोगों ने जमकर मचाया हं’गामा

बिहार में शरा’बबंदी कानून को लेकर इन दिनों हड़कंप मची हुई है। विपक्ष के साथ साथ सरकार में शामिल दल भी शरा’बबंदी पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष के लोगों का भी कहना है कि बिहार में शरा’बबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है।

बिहार में शराब बंदी, बेगूसराय के मंदिर में चल रही थी दारू मुर्गा पार्टी,  लोगों किया बवाल - Liquor ban in Bihar and wine Murga party in Vaishnavi  Durga temple people created

युवकों द्वारा बनाया जा रहा था मुर्गा, स्थानीय लोगों ने 4 पिययकर को दबोचा;  मौका देख हुए फरार | Chicken was being made by the youth, the local people  caught 4 drinkers;

इसी बीच बेगूसराय से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो शरा’बबंदी को लेकर उठ रहे सवालों की हकीकत बयां कर रही है। यहां एक मंदिर में श’राब पार्टी करने का मामला सामने आया है। मंदिर में श’राब पार्टी से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।

दरअसल, बखरी थाना क्षेत्र के मख्खाचक वैष्णवी दुर्गा मंदिर ऑफिस में शरा’ब और मुर्गा की पार्टी चल रही थी। इसकी भनक लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और जमकर हंगा’मा मचाया। लोगों का आ’रोप है कि मंदिर में धार्मिक भावना को आहत किया गया है।

मंदिर में श’राब की पार्टी चल रही थी और मुर्गा का मांस बनाने की तैयारी की जा रही थी। हंगामे की खबर मिलते ही बखरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके से मुर्गे का कच्चा मांस और शरा’ब की बोतलें बरामद की है।

लोगों का आरो’प है कि मंदिर में अक्सर श’राब और मां’स की पार्टी होती रहती है। आज देर शाम भी मां’स बनाने की तैयारी की जा रही थी और लोग शरा’ब पी रहे थे। लोगों जो जुटता देख शरा’ब पीने वाले 4 लोग मौके से फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने आरो’पियों की गिर’फ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने जल्द ही सभी शरा’बियों को गिर’फ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। लोगों ने मंदिर कमेटि के सदस्यों पर इस काम को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

 

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *