Press "Enter" to skip to content

बिहार: घर के बाहर सोने की आदत से गुस्साया बेटा, मां ने जड़ा थप्पड़; बेटे ने कर दी ह’त्या

गया के डोभी प्रखंड में एक बेटा ही अपनी मां का का’तिल बन गया। लेकिन ह’त्या की वजह जानकर हर कोई हैरान है, और ये सोचने पर मजबूर है कि क्या कोई इतनी छोटी सी बात पर अपनी मां की जा’न भी ले सकता है।

UP में एक और बेटे ने की मां की हत्या, शव के पास बैठा रहा और भूल गया... -  Kanpur Dehat Son Killed Mother Mental Disturb UP Police Lucknow PUBG Murder  lclv -

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश नगर में एक बेटे ने अपनी  मां की ह’त्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वो कभी-कभी अपने घर से बाहर सो जाती थी। जिसके बाद से पूरे इलाके के लोग हैरान हैं।

रविवार की शाम संदीप मंडल जब अपने घर पहुंचा तो उसे घर पर कोई नहीं मिला। पूछताछ करने के बाद पता चला कि पास के ही सामुदायिक भवन में उसकी मां सुनीता देवी हैं, जहां पहले से और भी तीन-चार महिलाएं मौजूद थीं। संदीप जब अपनी मां को खोजते हुए सामुदायिक भवन पहुंचा तो उसने अपनी को मां वहां सोया हुआ पाया। उसने मां से कहा कि घर पर नहीं सो कर सामुदायिक भवन में सोने की क्या जरूरत है। बस इसी बात को लेकर दोनों मां-बेटे के बीच वि’वाद शुरु हो गया।

विवा’द ज्यादा बढ़ने पर सुनीता देवी ने बेटे संदीप को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद संदीप आग बबूला हो गया, जिसके बाद आवेश में आकर संदीप ने ईं’ट से मा’रकर अपनी ही मां की जा’न ले ली। इस दौरान सामुदायिक केंद्र में मौजूद महिलाओं ने दोनों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन आरो’पी संदीन ने किसी की नहीं सुनी।

डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृ’तिका सुनीता देवी के पिता ने अपने नाती के खि’लाफ थाने में आवेदन दिया है। फिलहाल, गि’रफ्त में आए हत्या’रे बेटे संदीप मंडल से पूछताछ चल रही है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *