बिहार: राजधानी पटना के लोगों की आंख आज जब सुबह खुली तो ठंड का एहसास ज्यादा देखने को मिला. सर्दी धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाते जा रही है और तापमान नीचे गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में सर्दी और बढ़ेगी और 2 से 5 डिग्री तक के तापमान गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. फिलहाल ठंडी हवाएं पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.
इसी का असर है कि बिहार के सभी इलाके में 14 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि फिलहाल मौसम पूरी तरीके से बना हुआ है और उत्तर पश्चिम की तरफ से आने वाली है। 2 से 5 बजे के बीच तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच होने का एहसास हो रहा है।
बता दें कि रात के वक्त पटना का तापमान लगभग 19 डिग्री के आसपास बना रहेगा। जबकि दिन में अधिकतम तापमान फिलहाल 30 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन 2 दिनों के बाद इसमें तेजी के साथ गिरावट का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।
Be First to Comment