Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: ट्रेन से चो’री हुआ यात्री का जूता, थाने में दर्ज कराई एफआईआर

मुजफ्फरपुर: रेल सफर के दौरान अब तक आपने चोरी की कई घ’टनाएं सुनी और पढ़ी होंगी। लेकिन, शायद ही आपने कभी यह सुना होगा कि ट्रेन में किसी का जूता चो’री हो जाए तो उसके द्वारा इसको लेकर थाने में शिकायत कर एफआईआर भी दर्ज करवाया जाए।

bihar ke yuvak ka juta train me hua chori police janch me juti - ट्रेन में  यात्रा के दौरान युवक के जूते हुए चोरी शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, अब दो राज्यों की पुलिस जूता चो’री का केस दर्ज कर सबको हैरान कर दिया हैं। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले राहुल कुमार झा के साथ चो’री की ऐसी घट’ना हुई, जिसकी चर्चा जमकर हो रही है। यही नहीं इस मामले में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि, रेल यात्री राहुल अंबाला स्टेशन से ट्रेन नंबर 04652 के बोगी नं बी-4 में 51 नंबर सीट जो उसके नाम से बुक थ।  उस पर बैठ कर मुजफ्फरपुर आ रहा था। इसी दौरान  उसने अपने सीट के नीचेजूता रखा था जो चो’री हो गया। जिसको लेकर उसने  मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेल थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है।

वहीं, रेलयात्री की इस शिकायत के बाद अब पुलिस द्वारा जूता ढूंढने का काम शुरू कर दिया गया था। यह युवक सीतामढ़ी के बाजपट्टी के रहने वाला बताया जा रहा है। राहुल झा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर बिहार और यूपी की पुलिस जूता चो’री की घट’ना की जांच कर रही है। जूता चोरी का एफआईआर के आवेदन यह जिक्र किया गया कि मुरादाबाद में ही ट्रेन से किसी ने जूते चो’री कर लिए बहुत खोजबीन करने पर नहीं मिला लेकिन यह भी आवेदक के तरफ से कंफर्म नहीं किया गया कि जूता मुरादाबाद में ही चो’री हुआ या फिर किसी अन्य जगह से।

इधर, जूता चो’री का यह मामला रेलवे पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। मुजफ्फरपुर जीआरपी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को  संबंधित थाना मुरादाबाद रेल पुलिस को भेज दिया है। अब इसके अनुसंधान की कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस करेगी। वहीं, यह हैरतअंगेज जूता चो’री का मामला ने सबको परेशान कर दिया है।

इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि अब ट्रेन में कुछ भी हो जाए बस एक एफआईआर या फिर कंप्लेंट कर दीजिए। वहीं, इसको लेकर मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने कहा कि एक यात्री जो सीतामढ़ी के रहने वाले थे राहुल झा नाम है उनका उनके बयान पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मुरादाबाद पुलिस को भेज दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *