बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 3 साल का मासूम बच्चा भटक गया है । 2 दिनों से वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अपनों की तलाश में इधर उधर भटक रहा है। बच्चा सोमवार को यात्रियों की भारी भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गया। जंक्शन पर वह रोते हुए इधर-उधर काफी देर तक भटकता रहा।
बच्चा अभी जीआरपी और चाइल्डलाइन की देखरेख में सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक एक यात्री ने उसे भटकता देखा तो रेल थाना पुलिस के पास पहुंचा दिया। बच्चा अपना नाम ईशु और अपने पिता का नाम सोनू बता रहा है।
रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के परिजन अभी तक उसे खोजने नहीं आए हैं। इधर चाइल्डलाइन के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया है कि बच्चे की देखरेख की जा रही है। बच्चे की स्वास्थ्य जांच कराई गई है। भटके हुए बच्चे के परिजन की तलाश की जा रही है।
मुजफ्फरपुर रेल थाना पुलिस ने बच्चे की तस्वीर जारी किया है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। थानाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने अपील की है कि जिनका भी बच्चा हो वे जल्द-से-जल्द संपर्क कर बच्चे को ले जाएं। प्रक्रिया पूरी कर उन्हें बच्चा सौंप दिया जाएगा।
Be First to Comment