Press "Enter" to skip to content

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान हाद’सा, पोखर में डू’बने से दो चचेरी बहनों की मौ’त

जहानाबाद: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर एक तरफ भीड़ जुटी है तो वहीं अब प्रदेश के जिले से हा’दसों की भी खबर सामने आई हैं। मामला जहानाबाद का हैं जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन पोखर में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौ’त हो गई है.

Kartik Purnima 2022: Accident During Bath On Kartik Purnima In Jehanabad  Two Cousin Sisters Died Due To Drowning Ann | Kartik Purnima 2022: जहानाबाद  में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान हादसा,

घट’ना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराउत गांव स्थित चंदोखर पोखर की है. मंगलवार की सुबह दोनों चचेरी बहनें कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए गईं लेकिन यह घट’ना हो गई. धराउत गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की 15 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी और योगेंद्र प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी सविता कुमारी चचेरी बहनें थीं. दोनों 10वीं क्लास की छात्रा थीं।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दोनों चचेरी बहनें अपनी मां के साथ गांव के पास स्थित चंदोखर पोखर में नहाने के लिए गई थीं. नहाने के क्रम में दोनों को पता नहीं चला और वे गहराई में जाने से डूब गईं. इससे पहले दोनों को बचाया जाता लेकिन दोनों की डूबने से मौ’त हो गई.

दोनों श’व को गोताखोरों ने निकाला

इधर, घट’ना के बाद दोनों श’व को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. इस घ’टना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद विशुनगंज ओपी की पुलिस पहुंची. दोनों श’व को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा.

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के साथ नदी, तालाब, पोखर सहित जलाशयों में स्नान करने की परंपरा चली आ रही है. इसी परंपरा को निभाने के क्रम में आज ये घट’ना हो गई. एक साथ परिवार में दो मौ’तों के बाद गांव के लोग भी शोक में हैं.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *