Press "Enter" to skip to content

हार के बाद भड़की रोहिणी…..मामा साधु को बताया कंस, ओवैसी पर साधा निशाना

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर नतीजों के बाद सियासी पार्टियों में आरो’प-प्रत्या’रोप का दौर शुरू हो चुका है। मोकामा सीट पर आरजेडी तो गोपालगंज सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। नतीजों के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रिएक्ट किया है। उन्होंने मामा साधु यादव और ओवैसी पर भी सीधा अटैक तो किया। हालांकि, उनके निशाने पर मुख्य रूप से बीजेपी ही रही। रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक ट्वीट में लिखा, ‘बीजेपी मना ले अपनी षड्यंत्रकारी जीत पर जश्न, एक ना एक दिन तेजस्वी के हाथों होगी उसके अहंकारी प्रवृत्ति का अंत।’

Lalu yadav Daughter Rohini Acharya targets BJP Aimim Owaisi Sadhu yadav  bihar byelection results - लालू यादव की बेटी का बीजेपी मामा साधु और ओवैसी  पर सीधा अटैक कहा राहों में थोड़ी

रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट में कहा, ‘एक न एक दिन तेजस्वी के हाथों पूरे बिहार की सरजमीं से सफाया होना तय है। और वो दिन दूर नहीं है जब बीजेपी बिहार में एक-एक सीट जीतने के लिए तरसेगी। शायद बीजेपी को इस बात का आभास नहीं है, जिस चुनाव को 40000 मतों से पिछले 2 साल पहले जीता था। वही चुनाव आज के तारीख में मात्र 2,000 के मतों से हारते हारते जीत हुई है… और वो भी जीत किसी के रहमों करम पर मिली है।’

सिंगापुर से बिहार की राजनीति पर पूरी नजर
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। बावजूद इसके उनकी नजर सूबे के सियासी हालात पर बनी रहती है। उन्होंने गोपालगंज-मोकामा उपचुनाव नतीजों पर टिप्पणी की है। रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘तेजस्वी अर्जुन के तीर की भांति अपने लक्ष्य पर निगाहें जमाए रखें, राहों में थोड़ी बहुत मुश्किलें तो आ ही जाती है, कभी ओवैसी के रूप में तो कभी कंस के रूप में, मगर मुश्किलों से लड़कर ही BJP जैसी षड्यंत्रकारी पार्टी को हराना है और वो भी ऐसी हार जैसे भारत से अंग्रेजी सत्ता की विदाई हुई हो।’

गोपालगंज में बीजेपी की जीत पर साधा निशाना
रोहिणी आचार्य ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘इतना षड्यंत्र रचने के बावजूद भी हम लोग हारे नहीं जीते हैं और इसी बात को लेकर बीजेपी वाले भय और दहशत में है कि आगे क्या होगा। बीजेपी के शीर्ष नेताओं में भय का माहौल बना हुआ है कि आखिर कब तक एबीसी टीम के सहारे पार्टी की हार बचाते रहेंगे।’ रोहिणी आचार्य ने ये बातें गोपालगंज में बीजेपी की जीत पर कही हैं।

गोपालगंज से बीजेपी की कुसुम देवी ने दर्ज की है जीत
गोपालगंज विधानसभा सीट पर जोरदार चुनावी मुकाबले के बाद बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 2,000 मतों के अंतर से हरा दिया था। बीजेपी की जीत आरजेडी और बिहार में सात पार्टियों वाले महागठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है। 24 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कुसुम देवी को 70,053 वोट मिले। आरजेडी कैंडिडेट को 68259 वोट मिले। आखिरी राउंड तक दोनों उम्मीदवारों में आमने-सामने की लड़ाई हुई। आखिरकार बीजेपी को इसमें कामयाबी मिली। चुनावी विश्वेषकों का कहना है कि बीजेपी की जीत में साधु यादव और एआईएमआईएम उम्मीदवार की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *