Press "Enter" to skip to content

जेडीयू नेता ने बार बालाओं के साथ की अश्ली’ल हर’कतें, वीडियो हो गया वायरल

औरंगाबाद: सत्ताधारी दल जदयू के एक नेता का बार-बालाओं के साथ डर्टी डांस और गं’दी हरकतें करता एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि मुजफ्फरपुर न्यूज़ नहीं करता हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक, रफीगंज थानाक्षेत्र के वार गांव निवासी जदयू के वरीय नेता बृजकिशोर पाठक नजर आ रहे हैं। वे ना केवल डर्टी डांस कर रहे है बल्कि बार बालाओं के साथ गंदी हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं।वायरल इस वीडियो में भोजपुरी में अश्लील गाना भी बज रहा है। इस गाने को ना तो बच्चों के सामने सुना जा सकता है और ना ही परिवार के सामने लेकिन जेडीयू का यह नेता इस गाने पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा हैं। नेताजी ऐसा करे भी तो क्यों नहीं बिहार में इनकी ही तो सरकार है। शायद नेता जी के मन में यह बात चल रही हो कि सैया भए कोतवाल तो भय काहे का…

सत्ताधारी दल जदयू के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। ऐसे में सत्ताधारी दल का नेता होने की हनक में बृजकिशोर पाठक ने सोचा होगा कि क्यों ना थोड़ी सी रंगरे’लियां मना ली जाए। इससे कौन सा पार्टी पर पहाड़ टूट पड़ेगा। नेताजी रंगीन मिजाज के हैं तो तबीयत रंगीन करना लाजिमी ही है।

नेताजी ने तो तबीयत रंगीन कर ली लेकिन उन्हें ऐसा करते किसी ने अपनी मोबाइल में कैद कर लिया अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद भी कथित नेताजी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उनके गांव और आसपास के गांव के लोग बड़े मजे लेकर वीडियो को देखकर नेताजी के रंगीन मिजाजी को लेकर तरह-तरह के कशीदे गढ़ रहे है।

इस बारे में ड’र्टी डांस कर रहे नेताजी से जब बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अपना इस वीडियो को फेक बताया कहा कि यह उनका वीडियो नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे शरीर पर किसी और का चेहरा लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *