Press "Enter" to skip to content

जेडीयू MLA बीमा भारती के पति को जान से मा’रने की ध’मकी, शरा’ब पीकर तानी पिस्तौ’ल

बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली से विधायक बीमा भारती का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उनके पति अवधेश मंडल को जा’न से मा’रने की धम’की मिली है। घट’ना के बाद स्थानीय पुलिस की नींद उड़ गई है। विधायक पति ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।

Bima Bharti with Husband

विधायक पति को ध’मकी
पूर्व प्रखंड प्रमुख और जेडीयू विधायक के पति अवधेश मंडल ने 4 लोगों पर जा’न से मा’रने की धम’की देने का आरो’प लगाया है। अवधेश मंडल ने कहा है कि उन्हें चार लोगों की ओर से जा’न से मा’रने की धम’की दी गई है। उन पर पिस्तौ’ल भी तानी गई है। उन्होंने कहा कि घट’ना के बाद उन्होंने अकबरपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अवधेश मंडल को धम’की
अवधेश मंडल ने कहा कि सोमवार की शाम वे अपने गांव भिट्ठा से भवानीपुर लौट रहे थे। इस दौरान सोनमा गांव में वह छोटका अवधा के पोखर से मछली लेने चले गए। वहां से लौटने के समय सोनमा गांव के पास बबलू सिंह, नीरज सिंह समेत दो अज्ञात लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी करके बैठे हुए थे। विधायक पति ने कहा कि उन्होंने उनसे सड़क से गाड़ी हटाने की बात कही।

इतने पर वहां खड़े नीरज सिंह ने पहले उनकी गाड़ी के चारों तरफ घूमे और उसके बाद पिस्तौ’ल निकाल लिया। नीरज सिंह ने पिस्तौ’ल तानकर जा’न से मा’रने की ध’मकी दी। अवधेश मंडल ने बताया कि उनकी आरो’पी से कोई दुश्म’नी नहीं है। मामले में धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि विधायक पति की ओर से जा’न से मा’रने की धम’की का आवेदन दिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

कौन हैं बीमा भारती ?
बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली से जेडीयू विधायक हैं। हाल में उन्होंने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। बीमा भारती ने लेसी सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग कर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया था। बीमा भारती की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भड़क गए थे। बीमा भारती ने लेसी सिंह पर आरो’प लगाते हुए कहा था कि लेसी सिंह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं. इसके साथ ही भारती ने लेसी सिंह पर कई और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि लेसी सिंह को तुरंत कैबिनेट से हटाया जाए।

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *