बिहार के 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की सरगर्मी चरम पर है। मोकामा की सीट अनंत सिंह की वजह से चर्चा में है तो गोपालगंज सीट पर मामा भांजे की टकराहट ने चुनाव को रोचक बना दिया है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने मामा साधु यादव और मामी इंदिरा यादव पर बहुत गंदा आ’रोप लगाया है।
गोपालगंज में मुख्य लड़ाई बीजेपी और महागठबंधन के बीच है। लेकिन, लालू यादव के साले और राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की मौजूदगी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इस बीच, साधु यादव के भांजे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान से गोपालगंज का चुनावी माहौल और गर्म हो गया है ।
शुक्रवार को तेजस्वी यादव गोपालगंज में चुनाव प्रचार करने गए थे । मंच से भाषण में तेजस्वी यादव ने अपने मामा और मामी पर बहुत गंभीर आरो’प लगाया । तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है।
इसलिए कुछ कुछ लोग भाजपा की बी-टीम के रूप में मैदान में हैं। खुद तो जीतेंगे नहीं, महागठबंधन का कुछ वोट काटकर भाजपा को जिताने के मकसद से आए हैं। लेकिन, हम सब को उनकी चाल को समझना है ताकि भाजपा को इसका फायदा नहीं मिले।
लालू यादव के साले अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी बसपा के टिकट से मैदान में हैं। तेजस्वी के जब साधु यादव और इंदिरा देवी से पूछा कि भांजा तेजस्वी को आशीर्वाद देंगे, तो दोनों ने साफ कहा कि अभी हम लोग चुनाव में हैं। आशीर्वाद की बात बाद में करेंगे।
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में साधु यादव और इंदिरा देवी दोनों का खास दबदबा है। पिछले चुनाव में इंदिरा देवी ने बीजेपी के सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। तेजस्वी यादव की शादी के बाद मामा साधु की बौखलाहट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को प्रभावित कर सकती है। डैमेज कंट्रोल के लिए तेजस्वी यादव खुद गोपालगंज में समय दे रहे हैं।
Be First to Comment