Press "Enter" to skip to content

बिहार: धूं-धूं’कर ज’लने लगी चलती कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

नालंदा में एक चलती कार धूं-धूंकर ज’लने लगी। कार में आ’ग देखते ही लोगों में अफ’रा-त’फरी मच गई। घट’ना दीपनगर थाना इलाके के डीटीओ कार्यालय के समीप घटी है। स्थानीय लोगों की मदद से चलती कार में बंद ड्राइवर को किसी तरह बचाया जा सका, जबकि आ’ग पर काबू नहीं पाया गया और कार धूं-धूंकर जल’ती रही।

नालंदा में चलती कार धूं-धूंकर जलने लगी, बाल-बाल बचा ड्राइवर | The moving car  started burning in Nalanda, the driver narrowly escaped

जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के दीपनगर हाईवे पर एक चलती कार में आ’ग लग गई। कार में ड्राइवर बैठा था और लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था।

स्थानीय लोग भागे-भागे जलती हुई कार क पास पहुंचे और बड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आ’ग कैसे लगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये भी बात सामने आई है की आ’ग के साथ कार के पास धमा’का भी हुआ है। फिलहाल पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग में अचानक आग कैसे लगी।

 

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *