Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी में लापरवाही नहीं चलेगी, वीसी से गायब रहे 23 अधिकारियों पर गिरी गाज

बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी है। इसे जमीन पर उतारने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। उत्पाद विभाग इन दिनों काफी एक्शन में है। हर दिन अभियान चलाकर श’राब पीने, बेचने, रखने, बनाने और बाहर से मंगाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। रोज बड़ी संख्या में आ’रोपी जेल भेजे जा रहे हैं। अभियान पर नजर रखने और मुख्यालय से इस पर निगरानी रखने के लिए रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही है।

पटना में 8 माह में शराबबंदी के 4800 केस, पकड़े गए 150 शराब माफिया समय पर  चार्जशीट न होने से जमानत पर छूटे | 4800 cases under the prohibition law in  Patna

इस बीच, बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने लापरवाही के आरो’प में अवर निबंधकों के खि’लाफ सख्त एक्शन लिया है। विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित पाए जाने के बाद 23 अवर निबंधकों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। वेतन स्थगित किए जाने से संबंधित आदेश जारी विभाग ने जारी कर दिए। सरकार की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

इनपर हुई कार्रवाई

जिला अवर निबंधक स्तर के जिन पदाधिकारियों का वेतन रोका गया है उनमें पूर्वी चंपारण, जमुई, मधुबनी, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर के अधिकारी शामिल हैं।  अवर निबंधकों भी रोका गया है। राज्य के  दाउदनगर, शेरघाटी, बारसोई, ठाकुरगंज, बेनीपट्टी, ढाका, पकड़ीदयाल, रक्सौल, कटरा, बिक्रमगंज, चकाई, मशरख, पुपरी, दरौली, महाराजगंज, महुआ, मनिहारी के अवर निबंधकों पर गाज गिरी है।

भड़के अधिकारी

मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के इस कदम से अधिकारी भी भड़क गए हैं। वेतन रोके जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की गयी है। इस एक्शन के खिलाफ बुधवार को मुख्यालय से ली जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निबंधकों ने काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मुख्यालय के स्तर से  हर दिन सुबह राज्य के सभी निबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है। दीपावली के अवकाश के बाद मंगलवार को कार्यालय खुलने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। मगर वीसी के दौरान 23 अवर निबंधक गायब मिले। पता चला कि ये अवर निबंधक अवकाश पर हैं। इसके बाद अनुपस्थित पाए गए अवर निबंधकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके वेतन अगले आदेश तक रोक दिए गए।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *