बिहार के कैमूर से ह’त्या का मामला सामने आया है. अवै’ध संबंध के कारण दोस्तों ने ही मिलकर ह’त्या को अंजाम दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 5 लोगों को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया है और श’व का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अं’तिम सं’स्कार के लिए सौंप दिया है.
श’व को तुतआइन डैम झाड़ियों के पास फेंका
दरअसल, यह मामला कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. यह घ’टना 17 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि यहां पर अ’वैध संबंध के कारण दोस्तों ने मिलकर बबलू यादव नामक युवक की चा’कू मा’रकर ह’त्या कर दी. घट’ना को लेकर बताया जा रहा है कि डैम घूमने के बहाने सोनू पटेल मृ’तक बबलू को अपने साथ लेकर गया था. जहां पर पहले से उसके दोस्त प्रदुमन पटेल, जोगेंद्र पटेल, नीलेश पटेल और गणेश पटेल मौजूद थे.
सभी ने मिलकर पहले न’शा किया और उसके बाद चा’कू से मा’रकर सोनू पटेल के द्वारा ह’त्या कर दी गई. ह’त्या के बाद बबलू यादव का श’व 5 लोगों ने मिलकर तुतआइन डैम के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. घट’ना को लेकर बताया जा रहा है कि मृ’तक बबलू यादव का एक आ’रोपी के रिश्तेदार के साथ अ’वैध संबंध था. जिसके कारण इस ह’त्या को अंजाम दिया गया.
झाड़ियों के पास मिला श’व
घट’ना को लेकर एसपी ने बताया कि 17 अक्टूबर को राधेश्याम सिंह के द्वारा भगवानपुर थाना में आवेदन दिया गया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि बबलू यादव, सोनू पटेल के साथ 16 अक्टूबर की शाम को मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए गया था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. जांच के दौरान पुलिस को बबलू यादव का शव डैम के बराबर से पहाड़ी स्थित झाड़ी से बरामद किया गया.
5 आरो’पी गि’रफ्तार
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, कैमूर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान कर तुरंत कार्रवाई की गई. वहीं, इस ह’त्याकांड में शामिल 5 अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया.
मृ’तक का दोस्त की रिश्तेदार से था अ’वैध संबंध
गिर’फ्तार अपरा’धियों द्वारा बताया गया कि मृ’तक का अवै’ध सं’बंध उन्हीं की रिश्तेदार से चल रहा था. जिसके कारण सोनू पटेल ने अपने सहयोगी प्रदुमन पटेल, योगेन्द्र पटेल, निलेश पटेल, गणेश पटेल के साथ मिलकर इस घ’टना को अंजाम दिया और ह’त्या कर श’व को तुतआइन डैम के बगल में पहाड़ी स्थित झाड़ी में छिपा दिया गया था.जिसे पुलिस द्वारा बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के बाद श’व को अं’तिम सं’स्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
Be First to Comment