बिहार का नवादा जिला ऑनलाइन फ्रॉ’ड के मामले में देश का दूसरा जामताड़ा बनता जा रहा है। नवादा के साइबर अप’राधी जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गये हैं। ताजा मामला इनके ग्रुप की गिर’फ्तारी का है। एसएसपी डॉ. गौरव मंगला की देख-रेख में हुई छापेमारी में 11 साइबर अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 14 छोटा मोबाइल, 14 बड़ा मोबाइल और 1 लाख 22 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
भारी मात्रा में खाता संख्या बरामद
आरो’पियों के पास से एक लैपटॉप, विभिन्न बैंकों क तीन पासवर्ड, तीन चेक बुक बैंकों का 3 एटीएम कार्ड, 2 जिओ सिम कार्ड और भारी संख्या में लोगों के मोबाइल नंबर बरामद किये गये हैं। गि’रफ्तार सभी शा’तिर ऑनलाइन ठ’गी करते थे। फोन पर लोगों को झां’सा देकर उन्हें फंसाते थे। लोगों को ये लोग कार, बांग्ला, गाड़ी और ईंट भट्ठा दिलाने के नाम पर फंसाते थे। उसके बाद उनके बैंक और कार्ड के अलावा ओटीपी की जानकार लेकर उनसे फ्रॉड करते थे। बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी से पुलिस जहां खुश है, वहीं साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोगों से ऑनलाइन फ्रॉ’ड
ये साइबर अप’राधी महाराष्ट्र,यूपी,मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। एसपी ने बताया कि इस आरोप में रजत कुमार ,संतोष कुमार, राजीव कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, मुरारी कुमार,त्रिपुरारी कुमार, रंजन कुमार, राजीव रंजन और ललित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर हाल में हुए साइबर फ्रॉड के सभी मामलों को सुलझाने में जुटी है।
‘गैंग्स ऑफ जामताड़ा’ बना नवादा
आपको बता दें कि इन दिनों ‘नेटफ्लिक्स’ पर ‘जामताड़ा’- सबका नंबर आएगा, बेव सीरीज प्रसारित हो रही है। उसमें दिखाया गया है कि कैसे युवकों की टोली स्थानीय विधायक की मदद से देश भर के लोगों से ऑनलाइन ठ’गी करती है।
सीजन-2 में एक लड़का झारखंड की मुख्यमंत्री की बीबी से ठगी करता है और तीन बार ओटीपी लेकर 23 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लेता है। इस लड़के को ब्रजेश भइया यानि लोकल विधायक का सपोर्ट होता है। इस सीजन में निर्देशक ने झारखंड की सियासत की भी एंट्री करा दी है। फ्रॉड नंबर वन सनी की कथित बीबी गुड़िया अब विधायक बन गई है।
Be First to Comment