बिहार में डेंगू के मरीजों की मृ’त्यु के कारणों एवं ट्रेंड की समीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने चार सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया।
निदेशक प्रमुख (रोग नियंत्रण), स्वास्थ्य सेवाएं बिहार डॉ. राकेशचंद्र सहाय वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी (आईडीएसपी), राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार डॉ. रणजीत कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बिहार डॉ. अशोक कुमार एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बिहार डॉ. डीके गुप्ता को सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रत्यय अमृत के अनुसार राज्य में डेंगू रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मृ’त्यु के भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू मरीज के इलाज के क्रम में उपलब्ध करायी गयी चिकित्सा व्यवस्था के समीक्षा के आधार पर डेंगू के इलाज में गुणात्मक सुधार करने के लिए सुझाव देने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
अमृत के अनुसार यह कमेटी साप्ताहिक रूप से अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेगी। गौरतलब है कि राज्य में अब तक चार हजार से अधिक डेंगू पीड़ितों की पहचान हो चुकी है। वहीं, अब तक तीन डेंगू मरीजों की मौत का भी मामला सामने आया है। पटना में सर्वाधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं.
Be First to Comment