Press "Enter" to skip to content

बिहार में 10 हजार लोगों को संविदा पर नौकरी देगी नीतीश सरकार, नोटिफिकेशन जल्द

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नीतीश सरकार राज्य में 10 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अगले एक हफ्ते के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।

बिहार में 10 हजार लोगों को संविदा पर नौकरी देगी नीतीश सरकार, एक हफ्ते में आएगा नोटिफिकेशन

बताया जा रहा है कि अगले साल फरवरी तक यह बहाली प्रक्रिया पूरी करने का टारगेट रखा गया है। संविदाकर्मियों की नियुक्ति बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण काम के लिए किया जाएगा।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत है। इसलिए सरकार 10 हजार पदों पर संविदा आधारित भर्ती करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही विज्ञापन जारी कर बहाली शुरू कर दी जाएगी।

किन पदों पर होगी तैनाती?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि संविदा के आधार पर कुल 10 हजार पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें से 8200 पद अमीन के होंगे। अन्य पदों पर बंदोबस्त अधिकारी, कानूनगो और लिपिक की बहाली की जाएगी।

फरवरी 2023 तक इन्हें नियुक्त कर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों में भूमि सर्वेक्षण के लिए तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे के बाद चकबंदी का काम पूरा किया जाएगा। ये काम भी इन्हीं कर्मचारियों से कराया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from JOBSMore posts in JOBS »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *