Press "Enter" to skip to content

खगड़िया: मजदूरी के पैसे मांगने पर दबं’ग दुकानदार ने बालक को जमकर पी’टा, गर्म चा’कू से दा’गा

बिहार के खगड़िया जिले से दिल को दह’ला देने वाला घट’ना सामने आई है, जहां पर एक द’बंग दुकानदार ने मजदूरी का पैसा मांगने पर 13 साल के लड़के को जमकर पी’टा। इतना ही नहीं बालक को कमरे में बंद करके गर्म चा’कू से उसके शरीर को दा’ग दिया।

the domineering shopkeeper beat up the boy fiercely for asking for wages money

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला 9 अक्टूबर का है। घ’टना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के पास की है। बताया जा रहा है कि दुकानदार मिठ्ठू कुमार छोले-भटुरे की दुकान चलाता है। इसी दुकान में गोगरी थाना क्षेत्र का रहने वाला 13 साल का लड़का 4 माह से प्लेट धोने का काम करता था। इसी बीच लड़का 9 अक्टूबर को दुकानदार से काम के पैसे मांगने गया हुआ था, लेकिन दुकानदार ने उस पर मोबाइल चो’री का आरो’प लगाकर उसकी बेरहमी से पि’टाई कर दी। इसके बाद जब लड़का बेहो’श होने लगा तो कमरे में बंद करके गर्म चा’कू से उसके शरीर को दा’ग दिया।

चार्जर के तार और बेलन से बच्चे को पी’टा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालक के पिता की मौ’त हो चुकी है और उसकी मां उन्हें छोड़कर चली गई। बालक दुकान में रहकर काम करता था। दुकानदार ने बालक को 2 महीने से पैसे नहीं दिए थे। जब उसने पैसे की मांग की तो उस पर चो’री का आरो’प लगाकर उसे चार्जर के तार और बेलन से पी’टने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग बालक को अस्पताल में ले गए, जहां पर उसका अलाज किया जा रहा है।

डीएम ने वीडियो जांच का दिया निर्देश
वहीं थानेदार ने बताया कि अभी इस मामले में आवेदन नहीं मिला है, लेकिन नाबालिग को पुछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वी़डियो की जांच के लिए खगड़िया के डीएम ने भी निर्देश दे दिए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो’षी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *