Press "Enter" to skip to content

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे सिताबदियारा, जेपी की मूर्ति का किया अनावरण

गृहमंत्री अमित शाह छपरा के सिताबदियारा में जनसभा को संबोधित करने के लिए दोपहर 12.30 बजे पहुंचे तो जनता ने उनका अभिवादन किया। जेपी जयंती के मौके पर बलिया जिले से सटे बिहार में छपरा जिले के सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम को गृहमंत्री संबोधित करने के साथ ही जेपी की प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे। सुबह मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सबसे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी के संघर्षों की याद दिलाई।

Amit Shah In Sitabdiyara : गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे सिताबदियारा, जेपी की  मूर्ति का किया लोकार्पण - Home Minister Amit Shah In SitabDiyara Home  Minister Amit Shah reached SitabDiyara attended ...

वहीं दोपहर 12.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने जेपी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर पहुंचे शाह और योगी को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सूत की माला से स्वागत किया गया।

Amit Shah in Bihar LIVE: अमित शाह ने सिताब दियारा जेपी की मूर्ति का किया  अनावरण, थो़ड़ी देर में जनसभा Bihar News Live Updates Today Breaking 111  October 2022 RJD Meeting Lalu

बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि दूसरी बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं। प्रदेश में दूसरी बार बिहार की धरती पर अमित शाह आ रहे है। नीतीश का गठबंधन अमित शाह से कांपता है। नरेंद्र मोदी का पांव अंगद जैसे है। रावण रूपी नरेन्द्र का पांव उठाना तो दूर हिला भी नहीं सकते। जेपी के आंदोलन की हम उपज हैं, उनके साथ जेल में भी रहा हूं। चारा घोटाले के आरो’पितों संग सरकार चलाने वाले कह रहे कि भ्र’ष्टाचार से समझौता नही करेंगे।

लालू को आज पांच मामले में सजा हुई तो नीतीश व ललन सिंह के कारण हुई है। उन्हीं के ज्ञापन पर आज सजा मिली है। देश में इमरजेंसी सहित अन्य लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने का काम कांग्रेस ने किया आज उन्ही के गोद मे नीतीश बैठक कर सरकार चला रहे हैं। आज मण्डल और कमंडल हमारे साथ है। लालू जी बूथ छापने व लूटने का जमाना चला गया ईवीएम का जमाना है। योगी सरकार लोकतांत्रिक सेनानियों को आज 20 हजार पेंशन देने का काम कर रही है। नीतीश जेपी के बिहार के पेंशन धारियों को 15 की जगह 20 हजार पेंशन देकर उनके सच्चे अनुयायी बनने का काम कीजिए।

बोले राधा मोहन सिंह

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि आडवाणी जी के साथ पहली बार आया था, उस समय कुछ नहीं था। आज दूसरी बार आया हूं, मोदी सरकार आने के बाद सिताबदियारा आज देश मे चमकने लगा है। जेपी जी ने एक बार अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, दूसरी बार वर्ष 1974 में अंग्रेज रूपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया था। यूपी में डबल इंजन की सरकार चल रही है। बिहार में भी 2024 में भारी बहुमत से नरेन्‍द्र मोदी की सरकार बनेगी।

jagran

बिहार सरकार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लालू व नीतीश ने इसी धरती पर भ्र’ष्टाचार के खिलाफ शपथ लिया था। आज भ्रष्टाचार रूपी कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे है। बिहार में भ्र’ष्टाचार मुक्त समाज चाहिए तो आने वाले 2024 में भारी बहुमत से मोदी जी को चुनना है। यूपी में योगी व मोदी की जोड़ी विकास कर रहे हैं। बिहार में भी जाति, समाज के मदभेद व भ्रष्‍टाचार को उखाड़ कर विकास की बयार बहानी है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जेपी को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मेरा ननिहाल रहा है। जेपी के साथ रहे द्वाबा के विधायक मैनेजर सिंह ममरे मां थे। इस नाते मैं यूपी-बिहार दोनों क्षेत्र का मंत्री हूं। कहा कि जेपी के विचारों को हमारे प्रधानमंत्री जी ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *