बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में 10 लोगों की जा’न लेने वाले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आदम’खोर बाघ को आखिरकार मा’र दिया गया है। वन अधिकारियों ने शनिवार दोपहर में उसे शू’टर्स के जरिए मौ’त के घाट उतारा।
बता दें कि वीटीआर का ये आदमखोर बाघ अब तक 10 लोगों की जान ले चुका था। शनिवार सुबह ही इसने गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव में मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया था। बाघ की मौ’त के बाद स्थानीय लोगों और वनकर्मियों ने चैन की सांस ली है।
आदमखोर बाघ की पहचान टी-105 के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब तीन साल थी। एक दिन पहले ही नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने उसे गो’ली मा’रने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए शू’टर्स और नेपाल से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई। हालांकि, वन विभाग के अधिकारी बाघ को ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे थे। बीते 27 दिन तक अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया था, लेकिन आदमखोर बाघ हर बार टीम को चकमा देकर निकल जा रहा था।
बलुआ गांव में शनिवार को बाघ के हमले में दो लोगों की मौ’त के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रो’शित लोगों ने सुबह वन विभाग के कर्मियों को पकड़कर बंधक बनाया और उन्हें पी’ट दिया। इसके बाद कुछ अधिकारी मौके से जान बचाकर भी भागे थे। हालांकि बाद में सैकड़ों ग्रामीणों और दर्जनों शूटर्स एवं वनकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद बाघ को ढूंढ़कर गो’ली मा’र दी गई।
आदमखोर बाघ ने 72 घंटे में चार लोगों की जा’न ली
बाघ के लगातार हो रहे हम’ले से वीटीआर से सटे गांवों में लोग खौ’फजदा हैं। बाघ ने इसी हफ्ते बुधवार देर रात घर में सो रही एक 12 साल की बच्ची को मा’र दिया। शुक्रवार सुबह भी उसने रामनगर में शौच पर गए एक शख्स पर पीछे से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। फिर शनिवार सुबह बलुआ गांव में चारा काटने गई महिला और उसके बेटे पर हम’ला कर मौ’त के घाट उतार दिया।
Be First to Comment