Press "Enter" to skip to content

बिहार में चार साल की मासूम से रे’प के दो’षी मामा को 20 साल की कै’द, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने चार साल की मासूम से रे’प के दो’षी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। दो’षी पर 30 हजार रुपये का जु’र्माना भी लगाया गया है। जुर्मा’ना राशि नहीं भरने पर उसे दो साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी। दो’षी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है।

Ghaziabad minor rape case Accused sentenced to 20 years, read Noida top  hindi news | गाजियाबाद में मासूम से रेप के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा,  साथ ही पढ़ें

केस के मुताबिक 26 दिसंबर 2019 को दो’षी घर के दरवाजे पर खेल रही पी’ड़ित बच्ची को उठाकर ले गया था। फिर उसने दु’ष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

रे’प के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई, उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वा’रदात का खुला’सा होने के बाद रे’प के आ’रोप में बच्ची के मामा को गि’रफ्तार किया गया।

आरो’पी अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है। पॉक्सो कोर्ट ने आईपीसी की धारा-376 (ए, बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा -6 में उसे दोषी करार दिया है। विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि इस केस में कुल आठ गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए थे।

Share This Article
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *