साइबर अप’राधी ने पूर्णिया कमिश्नर गोरखनाथ के नाम और उनका फोटो लगाकर एक अधिकारी से एक लाख रुपया ठ’ग लिया. इस बाबत पी’ड़ित अधिकारी के द्वारा खजांची हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने कहा कि किसी साइबर अपरा’धी ने उनका फोटो लगाकर एक व्हाट्सएप नंबर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास को मैसेज भेज कर एक लाख रुपये की मांग की.
आनन-फानन में अधिकारी ने अमेजन पे से एक लाख ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद जब उसने प्रमंडलीय आयुक्त को फोन किया कि उनका मैसेज आया था, तब आयुक्त ने साइबर अपरा’धियों की करतूत बताते हुए उन्हें खजांची हाट थाना भेज कर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा.
आयुक्त ने कहा कि 10 दिन पहले भी उनके नाम से साइबर अपरा’धियों ने मैसेज भेज कर कटिहार के एसपी और पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी और प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के कई स्टाफ से रुपए की मांग की थी. लेकिन समय रहते उनलोगों ने तुरंत इसकी सूचना आयुक्त को दी, जिस कारण वे लोग ठगी का शिकार होने से बच गए.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि उन्होंने आईजी और एसपी को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे साइबर अपरा’धियों की ठ’गी का शि’कार ना बनें. अगर किसी तरह का मैसेज आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके. बहरहाल इससे पहले भी साइबर ठगों ने कई बड़े अधिकारियों से ठगी की है. जरूरत है लोग ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहें ताकि वे इसका शिकार ना हो पाएं.
Be First to Comment