Press "Enter" to skip to content

पिंडदानियों से भरी बस की सामने से ट’क्कर, ड्राइवर केबिन चूर; कई घा’यल

बिहार के गया से बड़ी खबर है  जहां,  पिंडदानियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घ’टनाग्रस्त हो गई है।  इसमें आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घा’यल हो गए। इनमें ड्राइवर और खलासी भी शामिल हैं। सभी  घाय’लों को शेरघाटी के रेफरल अस्पताल में भर्ती  कराया  गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Pitru Paksh Mela 2022: पिंडदानियों से भरी बस की सामने से टक्कर, ड्राइवर केबिन चूर; कई घायल

दुर्घ’टना आमस के हमजापुर मोड़ के पास जीटी रोड पर हुई।  यह बस एक दूसरी गाड़ी से टक’ड़ा कर दुर्घट’नाग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर का केबिन बुरी तरह से क्ष’तिग्रस्त हो गया।

बस की एक दूसरी गाड़ी से आमने-सामने की ट’क्कर हो गई। यह ट’क्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन चूर हो गया। इसमें बस के चालक और खलासी घा’यल हो गए। वहीं झ’टका लगने से बस में बैठे कई लोग ज’ख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश से गया जा रही थी।  बस में सवार यात्री  पितृपक्ष मेला में पितरों का पिंडदान करने गया जा रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में प्रशासन और पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *