Press "Enter" to skip to content

बिहार में फिर पुलिस पर ह’मला, छपरा में बद’माशों ने दो पुलिसकर्मियों को चा’कू मा’रा

बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हम’ले का मामला सामने आया है। छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना इलाके में शुक्रवार रात बद’माशों ने दो पुलिसकर्मियों पर चा’कू से वा’र कर दिया। हम’ले में घा’यल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है। वा’रदात के बाद सारण पुलिस ने जवानों पर हम’ला करने वाले दोनों बद’माशों को गिर’फ्तार कर दिया है।

Chapra News: Miscreants Attack On Bihar Police Team In Chapra Two Panther  Jawans Injured Ann | Chapra News: छपरा में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर  हमला, दो जवान चाकू लगने

जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना इलाके के रामनगर में पुलिस के दो जवान झप’ट्टामार गिरो’ह के लोगों की धरप’कड़ के लिए छा’पेमारी करने पहुंचे। तभी दो बदमाशों ने उनपर चा’कू से हम’ला कर दिया। दोनों जवान घा’यल होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। घा’यल दोनों जवान के नाम विवेकानंद और अजीत कुमार यादव है। हालांकि, पुलिस ने दोनों बदमा’शों को कुछ देर बाद ही गि’रफ्तार कर लिया।

बता दें कि छपरा से सटा मुफस्सिल थाना क्षेत्र श’राब के धं’धेबाज और आपरा’धिक घट’नाओं को अंजाम देने वाले अपरा’धियों का गढ़ बनता जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस पर भी अप’राधी भारी पड़ने लगे हैं। इन अपरा’धियों से आम लोगों में भी दह’शत का माहौल है और लोग इनसे भय खाते हैं।

दूसरी ओर, बिहार में पुलिस पर हम’ले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 10 दिन पहले ही सीवान जिले सिसवन थाना इलाके में शरा’ब के धं’धेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम ने अपरा’धियों ने फाय’रिंग कर दी थी। इस ह’मले में एक पुलिसकर्मी की मौ’त हो गई। पिछले महीने पटना में भी अपरा’धियों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और जवान किसी तरह वहां से जान-बचाकर भागे।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *