खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने मंडल कारा के समीप से फ’र्जी दारोगा को गिर’फ्तार किया है. वह पशु त’स्करी व क्रू’रता रोकथाम, संरक्षण एवं सुरक्षा का बोर्ड लगाकर मंडल कारा के समीप चर्म उद्योग भवन में कार्यालय चला रहा था. पकड़े गये शा’तिर के पास से दुकानदारों से टैक्स वसूलने वाली दर्जनों रसीदें, कई मुहर समेत कई आ’पत्तिजनक कागजात भी बरामद किये गये है.
गिर’फ्तार अमर पासवान जेल के समीप फरकिया चर्म उधोग भवन में एसपीसीए का कार्यालय खोलकर जिले के दुकानदारों से टैक्स की वसूली का गोरखधं’धा कर रहा था. कई दुकानदारों को बजाप्ता वह नोटिस जारी कर रुपये मांग रहा था. इसकी सूचना कई दुकानदारों ने चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी एसपी अमितेष कुमार को दी. एसपी के आदेश पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
फ’र्जी दारोगा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका घर महेशखूंट है. वह इंटर पास है. उसके साथ मानसी का जनमेजय दयाल नामक व्यक्ति भी दारोगा के पद पर कार्यरत है. इधर, बछौता के मीट दुकानदार, अहमद ने बताया कि उक्त दारोगा अमर पासवान पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धम’की दे रहे थे. रसीद कटवाने का दबाव दिया जा रहा था. दोनों दुकानदार ने 25-25 सौ रुपये का रसीद कटवाया. इससे पहले भी इसी मामले के दो फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
शिकायत मिलने पर सत्यापन को लेकर फरकिया चर्म उद्योग भवन पहुंचे तो वहां एसपीसीए नामक कार्यालय अवैध तरीके से संचालित किये जाने का खुलासा हुआ. फर्जी दारोगा अमर को गिरफ्तार किया गया है.
Be First to Comment