Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी में पति को खाने में दिया ज’हर, तड़प’ता रहा पति, प्रेमी के साथ चैट में लगी रही पत्नी

बिहार के सीतामढ़ी में दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध में फंसी एक विवाहिता ने  घिनौ’ना काम किया। उसने अपने पति की ह’त्या की साजिश रची। आरो’पी पत्नी ने खाने में जह’र डालकर पति को खिला दिया।  मगर, पिता की जागरूकता से युवक की जान बच गई और विवाहिता का क्रू’र चेहरा उजागर हो गया।

Bihar Crime: पत्नी से बोला पति- आज तुम्हें अपने हाथों से बना खाना खिलाऊंगा,  फिर धोखे से दे दिया जहर | TV9 Bharatvarsh

घट’ना पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।  इस मामले का सबसे हैरतअंगेज पहलू यह है के पति कमरे में दर्द से कराह रहा था और बेरहम पत्नी प्रेमी के साथ चैट कर रही थी। उसने एक बार भी पति की हालत समझने की कोशिश नहीं की।

अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक अजय और उसके पिता ने बताया के सोमवार की रात उसने घर में खाना खाया।  खाना उसकी पत्नी ने लगाया था। भोजन के बाद उसे चक्कर आने लगा।  थोड़ी देर में उसके सीने में तेज जलन के साथ उल्टी होने लगी और वह दर्द से बिस्तर पर तड़पने लगा।  इस बीच पत्नी अजय को छोड़कर कमरे से निकल गई और मोबाइल पर किसी के साथ चैट करती रही।  इतना ही नहीं कमरे से निकलते वक्त उसने बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया।

छटपटाने की आवाज उसके पिता ने सुनी तो दौड़कर पहुंचे।  बेटे की हालत देखकर तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल ले गया जहां से अजय को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया है कि क्या जहरखुरानी का केस है।  अजय को जहर दिया गया है।

अजय के पिता ने बताया कि बहू पुतुल कुमारी का एक दूसरे लड़के से नाजायज संबंध है, जिसे लेकर परिवार में कई बार विवाद हो चुका है। बहू ने अजय को खाने में जहर मिला कर दे दिया कि वह रास्ते से हट जाए।  एसकेएमसीएच में अजय की हालत में में सुधार हो रहा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *