कहा जाता है शिक्षक किसी भी बच्चे की दूसरी मां होती है। ऐसा ही वाकिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में शिक्षिका छोटे से बच्चे से बात करती नजर आ रही है। बच्चा बहुत प्यार से मैम को मनाने में लगा हुआ है।
वीडियो के मुताबिक क्लास में बात करने को लेकर मैम उस बच्चे को डांटती नहीं हैं बल्कि नाराज हो जाती हैं और चुप होकर बैठ जाती हैं। फिर बच्चा बड़े प्यार से उन्हें वादा करता है कि अब वो ऐसा फिर नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वीडियो छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
स्कूल में मां जैसा व्यवहार करने वाली और बच्चों को प्यार से समझने वाली शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो ने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं और तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की लंबी कड़ी बन गयी है। एक यूजर ने कमेंट किया कि काश हमारे जमाने में ऐसी टीचर होती। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बच्चों को प्यार से अगर समझाया जाए तो वह सबकुछ समझ सकते हैं।
इस वीडियो को देख कर कई लोग अपने स्कूल कि यादों को सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं तो कुछ अपने स्कूल को याद करते हुए लिख रहे हैं कि हमारे जमाने में ऐसा स्कूल क्यों नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उन लोगों के लिए नजीर बन रहा है जिन्हें लगता है कि बच्चों को डांटकर या मारकर ही अनुशासित किया जा सकता है।
Be First to Comment