Press "Enter" to skip to content

पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक पर स्टंटबाजी बना लड़कियों का शौक, दूसरी युवती का भी खतरनाक वीडियो आया सामने..

पटना: पटना के जेपी गंगा पथ पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जो बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रही थी. एक हाथ में उसने पिस्ट’ल भी थामा था जो जांच में नकली पाया गया था. वहीं इसका वीडियो जब वायरल होने लगा तो पुलिस भी सक्रिय हुई थी और हंटर क्वीन नाम से वायरल लड़की को थाने लाया गया था. जुर्माना भरवाकर उसे छोड़ दिया गया था. वहीं अब दूसरी लड़की का भी फोटो और वीडियो वायरल होने लगा है जो जेपी गंगा पथ पर ही स्टंट करती दिख रही है.

lady doing bike stunt on jp ganga path patna marine drive video gone viral  skt | पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक पर स्टंटबाजी बना लड़कियों का शौक, दूसरी  युवती का भी

पटना में एक के बाद एक ऐसी लड़कियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो जेपी गंगा पथ पर स्टंट कर रही हैं. इस तरह का स्टंट लड़कों के वस की भी बात नहीं है. हाल में ही एक लड़की के स्टंट करने के बाद पटना पुलिस सक्रिय हुई थी और उसे पकड़ा गया था. साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना भी ट्रैफिक पुलिस ने ठोंक दिया था. इस वायरल वीडियो पर कार्रवाई होने के कुछ ही घंटों बाद एक और लड़की का जेपी गंगा पथ पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया. उस लड़की ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टंट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है.

जेपी गंगा पथ के दोनों स्टंट लगभग एक समान हैं. दोनों में स्टंट कर रही युवती खतरनाक और जानलेवा स्टंट कर रही है. बिना हैंडल पकड़े युवती बाइक चला रही है और बाइक पर ही वो बीच-बीच में खड़ी भी हो जाती है. इसका वीडियो उसके साथ चल रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और युवती ने उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *