बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी लागू है लेकिन शरा’ब त’स्करों के मनसूबे बढ़े हुए हैं। राज्य के सीवान जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ के पास ट्रक से करीब 50 लाख रुपये के शरा’ब की त’स्करी की जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छा’पेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 50 लाख से अधिक मूल्य की अवैध श’राब जब्त की है।
त’स्करों का पंजाब कनेक्शन
बताया जा रहा है कि जब्त किया गया ट्रक पंजाब से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में मामला श’राब त’स्करी का है। क्षेत्र में सक्रिय त’स्करों ने पंजाब से या अन्य राज्यों से ट्रक में सामन के साथ शरा’ब की तस्करी शुरू की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस ट्रक और जब्त की गयी शराब के पीछे किस त’स्कर का हाथ है। मामले की छानबीन चल रही है।
चोकर की बोरी में लाई जा रही थी श’राब
पुलिस ने बताया कि श’राब कि बोतलें चोकर की बोरी के अंदर करके लाई जा रही थीं जिसकी वजह से कई चेक पोस्ट और चेकिंग के दौरान अप’राधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो सके। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई रमेश सिंह ने रविवार रात के करीब 11 बजे छापेमारी की।
ट्रक ड्राइवर गिर’फ्तार
पुलिस ने छापेमारी में ट्रक ड्राइवर को गि’रफ्तार कर लिया है। पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूंछताछ कर रही है। अब तक पुलिस सूत्रों ने किसी सूचना की पुष्टि नहीं की है।
नहीं थम रहा अवै’ध श’राब का कारोबार
सूबे में 2016 से पूर्ण शरा’बबंदी लागू है। बिहार सरकार अपने इस निर्णय को बार बार अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनाती रही है। लेकिन राज्य में अवैध शरा’ब के धंधे चल रहे हैं। पुलिस सूबे के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध शरा’ब जब्त करती रही है। राज्य के बाहर से श’राब मंगाने और अवै’ध त’स्करी के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
Be First to Comment