बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई है। सीए आवास में आयोजित समीक्षा बैठक में बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। सीएम इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम समीक्षा बैठक मे विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। खासकर बीते कुछ दिनों में अप’राध की बड़ी घ’टनाओं में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, उसपर सीएम गं’भीर हैं। राज्य में नई सरकार बनने के बाद कई अपराध की घ’टनाएं हुई हैं। इनमें पुलिस पर हमले की कई घट’नाएं शामिल हैं।
राजधानी पटना में गुरुवार और शुक्रवार की रात को पुलिस पर हमला किया गया। इन वारदातों पर विपक्षी बीजेपी महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता एक-एक घटना पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
इन हालातों में नीतीश कुमार की सुसाशन की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। संभवतः इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सीएम ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में डिजिटल प्रजेंटेशन के जरिए राज्य में अपराध की घटनाएं और उन मामलों में कार्रवाई की रियलिटी की समीक्षा होगी और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
इससे पहले राज्य के 11 जिलों के लिए ग्रामीण एसपी के पद का सृजन सरकार ने शुक्रवार को किया। इसके आलावे 40 डीएसपी साइबर क्राइम के पद का भी सृजन किया गया है।
Be First to Comment