बिहार में एक व्यवसायी से 50 लाख रुपए की रंग’दारी मांगे जाने की घ’टना सामने आई है. मामला दरभंगा से जुड़ा है जहां 9 दिसंबर 2021 को दिनदहाड़े पांच करोड़ से ज्यादा रुपए का सोना लू’टा गया था. लू’ट काण्ड से अभी स्वर्ण व्यवसायी परिवार उबर भी नहीं सका था की फिर एक बार अपरा’धियों ने इसी सोना व्यवसायी से पचास लाख की रंग’दारी की मांग की है. पचास लाख रुपए की रं’गदारी नहीं देने पर ह’त्या कर देने की भी धम’की फोन पर मैसेज भेजा है.
बीते तीन महीने के अंदर तीन बार ध’मकी मिलने से दरभंगा के सबसे बड़े स्वर्ण व्यवसाई दगरु सेठ ज्वेलर्स के मालिक संतोष लाट और उनका पूरा परिवार दहश’त में है. अपरा’धियों के डर से खुद दुकान के मालिक संतोष लाट ने अपने आपको घर और दुकान में ही कैद कर लिया है और घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है. वहीं अपरा’धियों की ध’मकी के कारण अब बच्चों को भी उन्होंने स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से एक SIT टीम बनाकर मामले की जांच कर अपरा’धियों की धरपकड़ की गुहार लगाई है.
ऐसा नहीं कि इसकी सूचना संतोष लाट ने पुलिस को नहीं दी. पहली ध’मकी मिलने के बाद ही 16/06/2022 को दरभंगा के नगर थाने में संतोष ने लिखित शिकायत कर प्राथमिकी भी थी लेकिन इसका कोइ फायदा नहीं मिला. पुलिस की सुस्ती के कारण अपरा’धियों के हौसले और बढ़ गए हैं, इसके बाद फिर 22/06/2022 को अपरा’धियों ने मोबाइल पर मैसेज कर पचास लाख की न सिर्फ रंग’दारी मांगी बल्कि मांगे पूरी नहीं होने पर ह’त्या कर देने की ध’मकी भी दी थी. इसकी भी शि’कायत संतोष लाट ने तब की थी और अपने और परिवार की जानमाल की सुरक्षा के लिए दरभंगा के एसएसपी से मुलाक़ात कर खुद के लिए सुरक्षा गार्ड की मांग की गुहार लगाई थी.
आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने न तो स्वर्ण व्यवसायी को अब तक कोइ सुरक्षा दी बल्कि पूरे मामले में किसी प्रकार की कोइ ठोस कार्रवाई भी नहीं हुई. समय बीतने के साथ एक दिन पहले आठ सितम्बर को एक बार फिर अपरा’धियों ने नए मोबाइल नंबर से मैसेज कर फिर अपनी पुरानी मांगो को दोहराया साथ ही मैसेज में गाली-गलौज भी किया. मामले की गंभीरता को देखते दरभंगा चेम्बर ऑफ़ कामर्स के सदस्यों के साथ पी’ड़ित दुकानदार संतोष लाट ने दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार से मुलाकात की और जानमाल की सुरक्षा की मांग की.
इस घटना के बाद दरभंगा के नगर विधायक ने घटना की सूचना पर चिंता जताते हुए दरभंगा पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने और अपराधियों की तुरंत धार पकड़ करने की मांग करते हुए सीधे सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार के राज में फिर से जंगल राज आग गया है लेकिन इसकी बात करने पर उन्हें खराब लगता है.
Be First to Comment