बेगूसराय में अपरा’धियों ने एक युवक को घर से बुलाकर ले जाकर बेर’हमी से पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो अपरा’धियों ने गले में फं’दा डालकर पेड़ से ल’टका दिया। इस घट’ना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं गांव में दह’शत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है। मृ’तक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 24 के रहने वाले लालबाबू पोद्दार का 18 वर्षीय पुत्र राजा पोद्दार के रूप में की गई है। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वही इस ह’त्या के विरो’ध में शुक्रवार को आक्रो’शित लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच- 31 को जाम कर दिया और इस दौरान जमकर हं’गामा मचाया। नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप एनएच -31 के जाम रहने से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। और लोग जैसे तैसे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेते हुए देखे गए।
वही मौके पर पहुंचकर पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही पर लोग मानने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित लोग मौके वारदात पर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े हुए थे। वहीं पुलिस कार्रवाई का भरोसा देकर जाम छुड़ाना।
बताते चले कि ह’त्या के इस मामले में शुक्रवार को युवक की बेर’हमी से पि’टाई करते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि चार की संख्या में मौजूद अप’राधी के बीच मृ’तक के पैर में रस्सी बांधकर उसकी पि’टाई की जा रही हैं। 28 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक मृ’तक पर रस्सी का कोरा बनाकर वा’र कर रहा है। जबकि युवक खुद का बचाव करता हुआ सामने आ रहा है। यह वीडियो किसी ने छिपकर अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि युवक की पि’टाई के बाद उसके श’व को पेड़ से लटका दिया गया बताते चले कि इस घटना को अब तकरीबन 15 घंटे से भी अधिक समय बीत चुके हैं बावजूद इसके अप’राधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं । परिजनों का आरो’प है कि आदि को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था लेकिन पुलिस उसे छोड़ दी । अब जबकि ह’त्या को लेकर इतना सारा बवाल मच चुका है और पि’टाई का वीडियो भी वायरल हो चुका है बावजूद इसके अप’राधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।
परिजनों का आरो’प है कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा राजा कुमार पर चोरी करने का दबाव बनाया जा रहा था। 3 दिन पूर्व भी राजा पोद्दार से चोरी की घ’टना को अंजाम दिलाया गया था और जब बीती रात राजा पोद्दार ने चो’री करने से इंकार कर दिया तब दबं’गों के द्वारा उसकी पी’ट-पीट’कर ह’त्या कर थी । लोगों ने आ’रोप लगाया है कि परिजनों के द्वारा आरो’पित को पकड़ा गया था लेकिन लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को भी ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसे रिहा कर दिया है।
Be First to Comment