Press "Enter" to skip to content

जलजमाव से परेशान लोगों का प्रति’रोध मार्च: नगर परिषद को करोड़ों की राशि आवंटित, लेकिन शुरू नहीं हुआ नाला निर्माण

समस्तीपुर जिले के ताजपुर शहर के थाना चौक, फलमंडी, दरगाह- बहेलिया टोला- मोतीपुर वार्ड-26, ओलियापीर रोड समेत अन्य सड़कों से जलनिकासी करने, सड़क एवं नाला निर्माण करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला।

इस दौरान माले कार्यकर्ता हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आक्रोशपूर्ण नारा लगा रहे थे। प्रतिरोध मार्च थाना चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। किस शहर से एनएच की ओर जाने वाली सड़क कई घंटे तक जाम रहे जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गई। सभा की अध्यक्षता माले प्रखण्ड कमेटी सदस्य एजाज़ ने की।

सभा को संबोधित करते हुए जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि पिछले वर्ष लगातार आंदोलन के बाद प्रखण्ड प्रशासन कच्चा नाला चीड़कर बाजार क्षेत्र से जल निकासी कराई थी। प्रशासन ने वर्षा बाद इसे पक्का नाला में तब्दील करने का आश्वासन दिया था। नाला निर्माण के लिए ताजपुर नगर परिषद को आवंटित करोड़ों की राशि पड़ी रही, लेकिन नाला निर्माण शुरू नहीं हुआ।यह प्रशासनिक मनमानी के साथ ही जन विरोधी कदम है. माले इसका पूरजोर विरोध करेगी.

माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का मोतीपुर वार्ड-26, दरगाह रोड, फलमंडी, कर्बला रोड, थाना चौक, बहेलिया टोला रोड, ओलियापीर रोड काफी जर्जर है इस पर वर्षा का जल जमाव है. इससे लगातार दुर्घटना होती रहती है. प्रशासन अविलंब जलनिकासी, नाला एवं सड़क निर्माण शुरू करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा.

सभा को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, टहलू सदा, जीतेंद्र सहनी, प्रेमन पासवान, चांदबाबू, मो० शकील, मो० कयूम, मो इर्शाद, आसिफ नूरैन, शाहीद होदा, मोजुबैर, मो० सादीक, मनोज साह, मो० अबुबकर समेत दर्जनभर से अधिक माले, आइसा, इनौस के नेताओं ने संबोधित किया।‌

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *