बिहार में अपरा’धियों के हौसले बुलंद हैं। दिन दहाड़े ही त’मंचा लहराकर बद’माश रोज नई वा’रदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को सूबे के सारण जिले के मढ़ौरा बाजार स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथि’यारबंद अपरा’धियों ने दिनदहाड़े 12 लाख 27 हजार रुपये लू’ट लिए।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के मैनेजर अपने एक सहयोगी पंचानंद साह के साथ बाइक से इस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 12 लाख 27 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए करीब 12 बजकर 36 मिनट पर निकले थे।
घा’त लगाकर खड़े थे बदमा’श
कंपनी के कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर धेनुकी चौक से पहले धेनुकी चौक की ओर से एक सफेद रंग की अपाची पर सवार होकर आए तीन हथि’यारबंद अपरा’धियों ने बैंक मैनेजर और सहकर्मी को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। बैग देने में आनाकानी करने पर तीन अपरा’धियों में से एक ने फाय’रिंग कर दी। फा’यरिंग के डर से कंपनी के क्रेडिट मैनेजर पंचानंद साह ने बैग छोड़ दिया और जिसे लेकर अपराधी तेजी से अमनौर की ओर फरार हो गए। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक जयश्याम सिंह ने बताया कि सफेद बाइक पर सवार तीन कम उम्र के अपराधी शामिल थे।
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में घट’नास्थल पर पहुंची। घट’नास्थल की जांच की जा रही है। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि इस लूट मामले में लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।
डीएसपी ने कहा कि रुपयों के लेन-देन से जुड़े सभी लोगों को पहले ही कई बार सूचित किया जा चुका है कि पैसा निकालने और जमा करने की सूचना पुलिस को जरूर दे ताकि पुलिस उन्हें अपनी सुरक्षा में बैंक और बैंक से कार्यालय तक पहुंचा सके लेकिन इस मामले में फाइनेंस कंपनी के लोगों ने पुलिस से संपर्क नहीं किया था।
Be First to Comment