Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में सड़क हा’दसा, छात्र की मौ’त: आक्रो’शित ग्रामीणों ने श’व को सड़क पर रख किया प्रद’र्शन

बेगूसराय में सड़क हाद’से में मृ’तक छात्र के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया। बुधवार की सुबह से ही आक्रो’शित परिजन और ग्रामीणों ने समसा -भगवानपुर पथ को मधेपुरा गांव के निकट सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन, आरोपी पर कार्रवाई और  मुआवजा की मांग की | Angry villagers demonstrated by placing the dead body  on the road, demanding action

दरअसल, बाइक की ठो’कर से घा’यल 8 साल के छात्र की इलाज के दौरान मौ’त हो गई थी। छात्र की मौ’त से नाराज लोगों ने बाइक सवार पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर नारेबाजी और हंगामा किया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर गांव के पास 3 सितंबर को घटी थी।

बताया जा रहा कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव निवासी दीलीप पंडित का 8 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार 3 सितंबर को स्कूल से लौट रहा था । तभी रास्ते मे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे ठोक’र मा’र दी थी। इस दुर्घट’ना में युवराज कुमार गं’भीर रूप से घाय’ल हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां 3 दिन जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद छात्र जंग हार गया।

इलाज के दौरान युवराज कुमार की मौ’त से नाराज लोगों ने श’व के साथ सड़क को जाम कर वि’रोध प्रदर्शन किया है। जाम की सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रो’शित लोगों को समझा-बुझाकर मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है। फिलहाल पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छात्र की मौ’त के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *