Press "Enter" to skip to content

शेखपुरा में जिंदा न लौटने का लेटर छोड़ घर से भागी दो बच्चियां, शिक्षकों को गिफ्ट देने के लिए मांगे थे रुपए,

बुधवार के दिन सदर प्रखंड के सिरारी पुलिस ओपी के जयमंगला गांव से दो सगी बहन मां-बाप के नाम जिंदा घर वापस न लौटने का बात लिखकर एक पत्र छोड़ कर घर से फ’रार हो गई। इस घ’टना के संबंध में फरार हुई बच्चियां की मां और जयमंगला गांव निवासी राजकुमार मोदी की पत्नी लक्ष्मी देवी पुलिस ओपी पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है।

बिहार | Bihar - Dainik Bhaskar

घट’ना के संबंध में ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि घर से फरार हुई दोनो सगी बहनों में खुशी कुमारी , 14 वर्ष और ब्यूटी कुमारी ,10 वर्ष मध्य विद्यालय सिरारी में आठवी और छठी कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को एक एक पेन गिफ्ट में देने के लिए बेटियां जिद्द मां से की थी। बेटियां 9 -9 पेन की मांग की थी। जबकि उसकी मां ने 4 पेन देने की बात बोल रही थी। उसी दौरान मां लक्ष्मी देवी ने बेटी को एक चाटा मार दी।

बस इसी बात को लेकर बेटी कल भी भोजन नहीं । तब मां को आशंका हुई कि बेटी दोनों कर्मा व्रत का उपवास रखी होगी। बुधवार की सुबह बेटी घर में मां बाप को चाय पिलाने के बाद घर से अचानक फरार हो गई और घर में एक दो पेज में लिखा पत्र छोड़ गई। पत्र में बेटियों ने उल्लेख किया  कि अब दोनो बहनें घर वापस नही लौटेगी। अगर वापस लौटी भी तो उनकी ला’श घर वापस लौटेगी।पत्र में ये भी बेटियों ने लिखा है कि हमने बेटी होने का फर्ज नही निभा पाया। तब कैसे घर चलाती। इस लिए आप दोनो के दूर चली जा रही हूं। हम नही चाहते है कि हमारे चलते हमारे भाई को कोई दुख पहुंचे। घर में एकमात्र पापा पर भरोसा था। लेकिन वह भी उनके ऊपर से उठ गया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घर फरार हुई दोनो छात्राओं को सिरारी रेलवे स्टेशन पर रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन जाने के वक्त देखा गया था।

आशंका जताई जाती है कि दोनो बहन उसी ट्रेन पर सवार होकर किऊल ,लखीसराय की तरफ भाग निकली हो।उन्होंने कहा कि इस संबंध में निकटवर्ती जिलों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उधर घर से फरार हुईसही बहनों के घर में मातम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *