लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने कि कवायद में नीतीश कुमार दिल्ली में कई राष्ट्रीय नेताओं से मिल चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से लेकर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने मुलाकात की। नीतीश ने मंगलवार को भाजपा पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष को कोई खत्म नहीं कर सकता भले ही कोई कितनी भी कोशिश कर ले।
नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से कई अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत की। बुधवार को सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बिहार की नजीर देते हुए मीडिया से कहा कि बिहार में सभी विपक्षी दल एकजुट हैं। राज्य के सात विपक्षी दल एकसाथ हैं। अब भारतीय जनता पार्टी अकेली पड़ गयी है। जिसके चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता उलूलजुलूल बयानबाजी करते रहते हैं।
समाज के हित में कर रहे काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सभी दलों ने एकजुट होकर समाज के हित में काम किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं।
भाजपा से नाता तोड़ने पर मिला सबका समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर जनता ने उन्हें सराहा हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने उनके इस कदम का समर्थन किया है और उनसे कहा है कि उन्होंने सही और सटीक निर्णय लिया।
सीपीआई (एमएल) के महासचिव से मिले नीतीश
बुधवार को दिल्ली में नीतीश कुमार सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष की एकजुटता से ही भाजपा को केंद्र से हटाया जा सकता है। जैसे बिहार में भाजपा अकेली पड़ गयी हैं ठीक उसी तरीके से एकजुट होने की जरूरत है।
Be First to Comment