Press "Enter" to skip to content

जाम हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने किया ह’मला, पुलिस पर ज’बरन गिर’फ्तारी का आ’रोप

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र में पुलिस से आक्रो’शित ग्रामीणों ने जाम हटाने आयी पुलिस पर ह’मला बोल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर प’थराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चो’ट आयी है।

जाम हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला,  पुलिस पर जबरन गिरफ्तारी का आरोप

सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रो’शित मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के लोगों ने हाजीपुर- जंदाहा मुख्य पथ पर अंधरावड़ चौक के निकट जाम कर दिया था।

जब’रन गि’रफ्तारी का आरो’प 
स्थानीय लोगों का आरो’प है कि छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस पूछताछ के नाम पर उठाकर ले जाती है और कई कई दिनों तक बिना किसी कारण के बंद करके रखती है। सड़क जाम कर रही आक्रोशित महिलाओं ने सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस को खदेड़ दिया इसके बाद पुलिस ने बगल में स्थित एक महाविद्यालय में जाकर अपनी जान बचाई।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, साथ ही एक पुलिस पदाधिकारी का हमले में सिर फट गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। अब तक किसी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *