गया में एक युवक की ह’त्या कर दी गई. युवक का श’व शहर के रामपुर थाना अंतर्गत एपी कॉलोनी के समीप से पुलिस ने बरा’मदगी किया. युवक की ह’त्या कर श’व को अपरा’धियों ने यहां लाकर फें’क दिया था. हालांकि ह’त्या कैसे की गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मृ’तक की पहचान मनोज उर्फ राजेश यादव के रूप में की गई है, जो कि शास्त्री नगर मोहल्ले का रहने वाला था. पुलिस का मानना है कि युवक की ह’त्या करने के बाद यहां लाकर फेंका गया है.
इस मामले में मृ’तक के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि मेरा भाई राजेश कुमार रविवार की रात 8 बजे के करीब से अचानक गायब था. इस बीच उसका श’व सोमवार की सुबह को मिला है. सुनील कुमार ने बताया कि मेरे भाई मनोज उर्फ राजेश की ह’त्या की गई है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. सुनीस ने बताया कि एक लड़की का प्रेम-प्रसंग मेरे साथ चल रहा था. इसी खुन्नस को लेकर मेरे भाई राजेश को निशाना बनाया गया और हत्या कर दी गई है.
सुनील कुमार ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए. उसने घ’टना को अंजाम देने वालों के नाम भी पुलिस को बताए हैं जिसमें राजू यादव, मनोज यादव विनोद यादव आदि का नाम बताया गया है. इस मामले में रामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर हरि नारायण साहू ने बताया कि एक युवक की डे’ड बॉडी मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Be First to Comment