Press "Enter" to skip to content

बक्सर में कबाड़ी दुकान में लगी भयं’कर आ’ग, शॉ’र्ट स’र्किट से आ’ग लगने की आशंका

बक्सर जिले के ज्योति चौक के पास कबाड़ी दुकान में बुधवार को आ’ग लग गई। देखते ही देखते 6 दुकानों में आ’ग लग गई। आ’ग लगने से इलाके में चारों तरफ अफरातफरी मच गई।

दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका | 6  fire tenders doused the fire, there is a possibility of fire due to short

आ’ग इतनी भया’वह थी कि आ’ग की ल’पटें आसमान छूने लगी। आ’ग के काले धुंए से पूरा आसमान पट गया। आसपास के घरों के लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक साथ 6 वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कबाड़ी की दुकान अनुरुद्ध प्रशाद मधेसिया की थी।

अचानक से आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

प्रत्यक्षदर्शी पंकज रजक ने बताया कि पास में देवी जागरण का आयोजन हो रहा था। सुबह 4 बजे के लगभग बन्दर के कूदने से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी से पास के कबाड़ी दुकान में आग लग गई।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *