Press "Enter" to skip to content

प्रिंसिपल ‘वंदे-मातरम्’ बोलने से रोकती हैं…विरो’ध में लगे नारे, आरा में छात्रों का प्रदर्श’न

भोजपुर के सरकारी स्कूल में जमकर ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए गए। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के खि’लाफ नारेबाजी करते हुए, जोर-जोर से ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। बच्चों का आ’रोप है कि प्रिंसिपल (शगुफ्ता प्रवीण) भारत माता की जय बोलने पर डांटती हैं, ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाने से रोकती हैं।

सरकारी स्कूल की प्रिसिंपल ने डांट-फटकार लगाकर मना करती है, विरोध में लगे "वंदे  मातरम" ने नारे | Government school principal refuses to reprimand, "Vande  Mataram" slogans in ...

बच्चों की नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो प्रिंसिपल पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इधर मामले पर शगुफ्ता प्रवीण का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये विरोध क्यों हो रहा है।

मामला जिले के भलुहीपुर गांव के मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय का है। यह वही स्कूल है, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 27 अगस्त को बच्चियां स्कूल के शौचालय की साफ-सफाई करती नजर आई थीं।

इसी स्कूल की छात्रा का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

प्रिंसिपल मैडम तिलक लगाने पर भी डांटती हैं- छात्रा

मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय में सोमवार को वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इसको लेकर छात्राओं का कहना है कि जब भी हम लोग भारत माता की जय बोलते हैं प्रिंसिपल (शगुफ्ता प्रवीण) डांटने लगती है। अगर कोई पूजा करके और तिलक लगाकर स्कूल में आ जाए तो उसका तिलक मिटा देती है। बच्चियों ने ये भी आरोप लगाया कि, उनका कहना है- इस स्कूल में “भारत माता की जय” के नारे नहीं लगाए जाएंगे।

हंगामा क्यों हो रहा है मैं नहीं जानती हूं : प्रिंसिपल

स्कूल की प्रिंसिपल शगुफ्ता प्रवीण का कहना है कि बच्चों ने हंगा’मा क्यों किया है, मैं नहीं जानती हूं। मैं दो दिनों से छुट्टी पर थी। आज सोमवार को ही स्कूल आई हूं। छुट्टी के दौरान मैं अपने पति को पटना इलाज के लिए ले जा रही थी।

पीटी टीचर पर वीडियो बनाने का आरो’प

प्रिंसिपल शगुफ्ता प्रवीण ने बच्चियों द्वारा शौचालय की सफाई वाले वीडियो को झूठा बताते हुए स्कूल के पीटी टीचर पर इसे बनाने और वायरल करने का आरो’प लगाया है। शगुफ्ता प्रवीण ने कहा कि मैं पहले तल्ले पर 5 और 6 के बच्चों को पढ़ा रही थी। उसी समय बच्चों को झाड़ू दिया गया, फिर एक बच्ची द्वारा पानी डाल दिया गया और शौचालय की सफाई की गई। यह भी जानबूझकर करवाया गया था।

प्रिंसिपल पर जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

डीपीओ रोहित चौरसिया ने बताया कि स्कूल में एचएम (हेडमास्टर) को लेकर और बच्चो में विवा’द है। जल्द ही हम लोग विवाद को सुलझा लेंगे। शौचालय के वायरल वीडियो की जांच की गई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी की भी जांच कराई जाएगी। बीओ की रिपोर्ट मिल चुकी है। उसके आधार पर प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *