Press "Enter" to skip to content

महागठबंधन में पड़ गई गांठ, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने क्यों किया यह दावा?

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार के कार्यकलाप भाजपा लगातार हमलावर है। महागठबंधन के घटक दलों और भाजपा के बीच के दूसरे पर तीर-तलवार चलाए जा रहे हैं। महागठबंधन का दावा है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगा।

महागठबंधन में पड़ गई गांठ,  BJP नेता सम्राट चौधरी ने क्यों किया यह दावा?

राज्य में बीस लाख लोगों को नौकरी और रोजगार भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विभाग में बहाली की घोषणा भी कर दी है। लेकिन, बीजेपी का दावा है कि यह बेमेल गठबंधन है जो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। अबतक बीजेपी नेता यह कह रहे थे कि 2024 तक महागठबंधन बिखर जाएगा। लेकिन, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

सम्राट चौधरी ने दवा किया है कि लालू-नीतीश के महागठबंधन में अभी ही दरार पड गई है। विपक्ष के नेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना बयान सार्वजनिक किया है कि महागठबंधन में अभी ही गांठ पड़ गई। बिहार की नयी सरकार के अभी  20 दिन भी नहीं गुजरे हैं और बिखराव शुरू हो गया है।

अपने ट्विटर अकाउंट पर महागठबंधन दलों के प्रेस कांफ्रेंस का फोटो जारी किया है। उन्होंने लिखा है- महागठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस में जीतन राम मांझी की पार्टी कहां है?  इसे दलितों के नफरत कहें या मांझी जी का डर?  वैसे महागठबंधन में इतनी जल्दी गांठ पड़ेगी हमने तो नहीं सोचा था। हमने तो पहले ही कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है और यरह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा।

दरअसल बीजेपी को जवाब देने के लिए महागठबंधन की ओर पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया गया था। उसकी तस्वीर सम्राट चौधरी ने सार्वजनिक किया है। तस्वीर में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से कोई प्रतिनिध नहीं दिख रहा है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन में जीतम राम मांझी से खटपट शुरू हो गया है।

इससे पहल राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन टूट जाने की बात कही थी। सुशील मोदी ने इसे कारण भी बताए थे। खासकर उन्होंने लालू यादव के प्लान बी का जिक्र किया था। उन्होनें कहा था कि राजद ने इसी नीति के तहत विधानसभा अध्यक्ष का पद लिया है ताकि नीतीश कुमार के सत्ता से बाहर करने में सुविधा हो। सुशील मोदी के इसी सवाल का जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *