गोपालगंज बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में खेत में एक युवक का श’व पुलिस ने बरामद किया है। बरा’मद श’व की पहचान बरामद श’व को पुलिस ने अपने क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
मृ’तक की पहचान उसरी गांव निवासी मोहन माझी के 35 वर्षीय बेटा शिवदेनी मांझी के रूप में की गई। शिव देनी मांझी के रूप में की गई।
दरअसल, बताया जाता है कि उसरी ग़ांव निवासी मृतक शिवदेनी शनिवार की सुबह घर से निकला था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कही पता नही चल सका। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। तभी रविवार की रात उसका शव घर से घर से महज चार-पांच सौ गज की दूरी पर खेत में शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
रविवार रात घट’ना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र राम एवं एएसआई राधिका रमण प्रसाद पुलिस बल के साथ उसरी पहुंचकर श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गए।
मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़े थे। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे किसी धा’रदार हथि’यार से ह’मला कर ह’त्या कर दी गई है और उसका श’व धान के खेत फेंक दिया गया है।
इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौ’त कैसे हुई इसका सही पता लग पाएगा । उन्होंने बताया कि मामले की गहनतापूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा । घटना के बाद पत्नी सीता देवी , पुत्र आनंद कुमार व बेटी रोशनी कुमारी सहित अन्य परीजनो का रो-रोकर बुरा हाल है ।
Be First to Comment