Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में मां की डांट सुन युवक ने खाया ज’हर, गं’भीर अव’स्था में चल रहा इलाज

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेल्हा मठिया गांव में एक युवक ने मां की डांट से आ’हत होकर विषपान कर लिया। जिससे उसकी हालत गं’भीर हो गई।

गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज, देर रात तक दोस्तों के साथ घुमने पर मां ने  डांटा था | Young man ate poison after listening to mother's scolding in  Gopalganj, Treatment going

अचेतावस्था में परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है। विषपान से अचेत युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेल्हा मठिया ग़ांव निवासी समिन्दर गोंड के 18 वर्षीय बेटा रामप्रताप कुमार बताया जाता है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रताप अक्सर दोस्तों के साथ वे वजह देर रात तक घुमा करता था। जिससे उसकी मां हमेशा मना किया करती थी, लेकिन युवक ने उसकी एक बात भी नहीं सुनी।

बिना घर मे कुछ बताए कही चला जाता था और मां उसे खोजती रहती जिसको लेकर उसकी माँ मालती देवी ने युवक रामप्रताप को डांट फटकार लगाई जिससे युवक को नागवार गुजरा और माँ के डांट से आहत होकर घर मे रखे कीटनाशक दवा को पी लिया।

दवा को पीते ही युवक कुछ देर बाद अचेत हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहाँ युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ईलाज चल रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *