दरभंगा: बिहार में एक शख्स के साथ दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है. दलित शख्स को पहले तो बेर’हमी से पी’टकर उसकी कई हड्डियां तो’ड़ी गई फिर पानी मांगने पर पेशाब भी पिलाया गया.
घट’ना को अंजाम देने का आरोप समुदाय विशेष के लोगों पर लगा है. इस घ’टना के बाद हड़कंप मच गया है. पी’ड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घट’ना मधुबनी और दरभंगा जिले से जुड़ा है. दरभंगा के केवटी थाना अंतर्गत रजोरा गांव के रहने वाले एक दलित युवक राम प्रकाश पासवान पर चोरी का आरो’प लगाकर जुल्म ढाया गया. लाठी-डंडे से हो रही उसकी पिटा’ई की पि’टाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी होने लगा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग राम प्रकाश पासवान के हाथ-पांव को रस्सी से बांधकर डं’डे से पि’टाई करते हैं इसके बाद मन नहीं भरता है तो घर से बाहर सड़क पर लाकर लात घूं’सो के अलावा डंडे की बरसात करते हैं.
आरो’प यह भी है कि अधमरे हाल में राम प्रकाश पीने के लिए पानी मांगा तो उसे लोगों ने पे’शाब पिला दिया. पि’टाई का वीडियो वायरल हुआ तो दरभंगा पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. दरभंगा के बेंता थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर पी’ड़ित का बयान दर्ज किया है. दरभंगा के एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दरभंगा पुलिस ने पी’ड़ित युवक राम प्रकाश पासवान का अस्पताल में फर्द बयान लिया है. चुकी घ’टनास्थल मधुबनी जिला में है ऐसे में दरभंगा पुलिस जांच में मधुबनी पुलिस को पूरा सहयोग करेगी.
पी’ड़ित के बेटे ने बताई पूरी कहानी
पी’ड़ित के बेटा अभिषेक पासवान ने बताया कि उसके पापा पर लगाये गए चोरी के आरोप बिल्कुल झूठे हैं. उसके पिता जी 16 अगस्त की रात अपने बुआ के घर मधुबनी से दरभंगा आ रहे थे तभी इजरा गांव के समुदाय विशेष के लोगों ने पहले पिता जी का नाम पूछा इसके बाद उनकी बेरहमी से पि’टाई की. अधम’रे हाल में जब पिताजी ने पीने के लिए पानी की मांग की तो पि’टाई करने वाले लोगों ने उन्हें पेशाब तक पिला दिया. पिता की हालत को चिंताजनक बताते हुए अभिषेक ने कहा कि फिलहाल वो वेंटिलेटर के सहारे जिंदा हैं.
टू’ट गई हैं कई हड्डियां
पि’टाई के कारण पासवान के रीढ़ की हड्डी के अलावा कंधे ओर कमर की पसली भी टूट गई है. डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि पिटाई के कारण उनके पिता के कि’डनी में भी खराबी आ गई है. पी’ड़ित के बेटे ने बताया कि पिता एक सामाजिक आदमी हैं साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता. वो पंचायत समिति सदस्य भी थे, ऐसे में उन्हें यह पता नहीं कि आखिर क्यों पी’टा गया. उन्होंने बताया कि चोरी के झूठे आरो’प लगा कर रात भर उनके पिता की पिटाई की गईं.पी’ड़ित के बेटे ने कहा कि पीटने वाले लोग पिता को छोड़ने के एवज में लोग बीस लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पिता की जान बचाने के लिए तत्काल 50000 हजार रुपये दिये.
बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी
पूरे मामले में अब बजरंग दल भी कूद गया है. दरभंगा जिला बजरंग दल के संयोजक राजीव कुमार मधुकर ने पूरे मामले पर मधुबनी पुलिस की कार्यशीली पर सवाल उठाते हुए सीधे-सीधे हिंदू के मॉब लिचिंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि अगर चोरी भी किया तो आरोपी को पीटने और कानून हाथ में लेने का अधिकार कैसे उन लोगों को मिल गया.
Be First to Comment