पटना के बिहटा स्थित मौर्य टाटा फैक्ट्री के पेंट बूथ में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फैक्ट्री के पदाधिकारी इसकी जानकारी बिहटा थाना सहित अग्निशमन दस्ते को दी। अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर अग्निशमन की गाड़ियों ने काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मौर्य के टाटा फैक्ट्री में पेंट बूथ में अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां तेजी से आग भभक उठा और बूत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई।
आनन-फानन में कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी वहां के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर फैक्ट्री के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी बिहटा थाने को दी।
बिहटा थाना ने वहां के अग्निशमन दस्ते को जल्द से जल्द फैक्ट्री पहुंचने की सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।
फैक्ट्री के कई अधिकारियों ने आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बता रहे हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन के दस्तों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस हादसे में 15 से 20 लाख से अधिक के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
Be First to Comment