मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर होने के कारण कई जिलों में आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं। जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पिछले 3 दिनों से हो रही आफत की बारिश में एक गर्भवती को इलाज के लिए बहते पानी में बड़ी मुश्किल से अस्पताल तक पहुंचाया जा सका।
दरअसल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए पहले बिजली के एक खंभे से रस्सी बांधा गया। रस्सी के सहारे कुछ लोगों ने प्रसूता को खटिया पर लेटा कर उसे कंधों पर रखकर बहते पानी में नाला कराया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एक रस्सी को बिजली के खंभे से बांधकर रस्सी के सहारे खटिया पर प्रसूता महिला को तेज पानी का बहाव पार कराया जा रहा है।
बता दें कि बारिश के कहर के कारण जिले के अधिकतम नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के दोनों बड़े डैम मोहनपुरा एवं कुंडालिया के गेट भी खोले गए हैं। जिसमें से मोहनपुरा डैम के 17 में से 14 गेट खोले दिए गए वहीं कुंडलिया के 11 में से 9 गेट खोले गए हैं।
जिससे कि निचले इलाकों में अधिक पानी भर जाने से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। देर रात मोहनपुरा में जो 14 गेट खोले गए हैं उन्हें थोड़ा-थोड़ा और खोला गया है जिससे कि अधिक पानी निकाला जा सके। वही मोहनपुरा डैम प्रबंधक ने निचले इलाकों में सावधानीपूर्वक रहने की अपील भी की गई है।
Be First to Comment