पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पहले ही विवा’द में आ गया है। होस्टल के कुव्यव’स्स्था के प्रति आक्रो’शित एएनएम ने बीते देर रात को होस्टल में जमकर बवाल काटे और हंगामा किया।
ANM ने होस्टल के प्रिंसिपल ज्ञानी ठाकुर के उपर जबरन वसूली, सादे कागज पर जबरन दस्तखत कराने और बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल कर देने जैसे गंभीर आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और ANM को समझा बुझाकर शांत किया।
ANM ने बताया कि होस्टल के प्रिंसिपल ज्ञानी ठाकुर तालिबानी कानून चलाते है। वह ANM को मानसिक व आर्थिक रूप से दोहन करते है। हर बात पर डरा धमकाकर सादे कागज पर दस्तखत कराते और है। जब दस्तखत कराने की कारण पूछते है तो वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते है।
इतना ही नहीं बल्कि होस्टल में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। लेकिन प्रिंसिपल तरह तरह के सेवा सुल्तान के नाम पर अवैध वसूली करते है। विरोध करने पर होस्टल से निकाल देने और चरित्र पर दाग लगा देने की धमकी दिया जाता है। होस्टल में रहने की मुकम्मल व्यवस्था तो दूर भोजन भी घटिया क्वालिटी के दिया जाता है। होस्टल में हर तरह से ANM को शोषण किया जाता है।
वहीं होस्टल के प्रिंसिपल ज्ञानी ठाकुर ने लगाए गए आरोपो से इंकार करते हुए झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि उनको होस्टल से हटाने की साजिश की जा रही है।
ANM को किसी ने मेरे खिलाफ भड़काने की बात कही। प्रिंसिपल ने कौन सा और किस तरह के वीडियो वायरल करने की धमकी दी है यह जांच का विषय है। ANM के बातों से यह बात तो साफ तौर पर पता चलता है कि ANM होस्टल में काफी कुछ चल रहा है। अधिकारियों के नाकों बीच हो रहा है और उन्हें पता तक नहीं।
Be First to Comment