Press "Enter" to skip to content

डांस टीचर से हुआ प्यार…जमुई में शादी से ख’फा लड़की के परिजन, प्रेमी को पी’टा; जा’न मा’रने की ध’मकी

जमुई में प्यार का दु’श्मन परिवार बन गया है। एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में शादी कर ली, लेकिन लड़की के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं है। गु’स्से में परिजनों ने लड़के के घर पहुंचकर पी’टा और पूरे परिवार को मा’रने की धम’की दी है। प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अर्जुन और वंदना ने वाराणसी में कोर्ट मैरिज की है।

मामला जिले के खैरमा गांव का है। जहां एक डांस क्लास में एक लड़की (वंदना) को ट्रेनर (अर्जुन) से प्यार हो गया। लेकिन लड़के के दूसरी जाति से होने के कारण लड़की के परिजनों ने इसका वि’रोध कर दिया। जिसके बाद दोनों ने भागकर 15 जुलाई को वाराणसी कोर्ट में शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद दोनों जब अपने घर पहुंचे तो इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को लग गई।

अर्जुन के पूरे परिवार के साथ वंदना।

जिसके बाद परिजनों ने अर्जुन को फोन कर जान से मा’रने की ध’मकी दी। साथ ही उसके घर आकर मा’रपीट और गली गलौज की। गुरुवार को तंग आकर प्रेमी अर्जुन कुमार (22 साल) और प्रेमिका वंदना (21 साल) ने जमुई पुलिस थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लड़केवालों को शादी से नहीं ऐतराज

वंदना के घरवालों ने अर्जुन से रिश्ता तोड़ने के लिए पहले तो समझाया, लेकिन उसके नहीं मानने पर घरवालों ने उसे बड़ी बहन के घर गोरखपुर भेज दिया। घरवालों को लगा धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वंदना और अर्जुन ने भागकर 15 जुलाई 2022 को वाराणसी कोर्ट में शादी कर ली। शादी के एक महीने के बाद जब अर्जुन वंदना को लेकर अपने घर पहुंचा तो अर्जुन के परिवार ने वंदना को स्वीकार कर लिया।

शादी के खिलाफ लड़की के घरवाले

वंदना के घर वालों को जब उसके लौटने की खबर मिली, तो उन्होंने पहले अर्जुन को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने अर्जुन के घर पर आकर उसके साथ गाली गलौज की और उसके साथ मारपीट भी की गई। अंत में दहशत में आकर अर्जुन ने वंदना के साथ जाकर जमुई पुलिस थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

अलग-अलग नंबर से फोन कर मिल रही धमकी- अर्जुन

अर्जुन ने कहा कि हमदोनों अलग-अलग जाति से हैं। वंदना के घर वालों को इससे काफी परेशानी है। हम चाहते हैं कि वंदना के घर वाले हम दोनों को टॉर्चर नहीं करें।

अर्जुन ने बताया कि उसे हर दिन अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर धमकी दी जाती। यहां तक कि वह कभी भी घर पर आकर मारपीट करने लगते और जाते वक्त वंदना की मांग की सिंदूर को भी पोछ देते। इधर, वंदना ने कहा कि मेरे घर वाले बार-बार मुझे कहते रहते कि तुम अर्जुन से शादी तोड़ दो, पेपर का कोई महत्व नहीं। घर चलो फिर से तुम्हारी शादी अच्छे घर में करेंगे, लेकिन मैं नहीं जाना चाहती।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *