जमुई में गुरुवार दोपहर चाननताड़ टावर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ 4 बाइक सवार को ट’क्कर मा’र दी। इसमें 3 लोग घायल हो गए।
घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान रियाज अंसारी, श्याम सुंदर मंडल, सबीर अंसारी के रूप में हुए है।
इस घटना में रियाज अंसारी के हाथ और पैर दोनों टूट गया है। जिससे उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सोनो थाना पुलिस को दी। सोनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनो थाना इलाके के चाननताड़ टावर के समीप चार बाइक सवार चार लोग सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे।तभी चकाई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने चारो बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए।
वही,इस घटना में चारो बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रक ने एक बाइक को 5 किलोमीटर तक घसीटे ले गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर चारो बाइक जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसे बनाने की मांग कर रही है।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया।सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक और ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर आगे की करवाई कर रही है।
Be First to Comment